राजनांदगांव
.jpg)
शुरुआती बढ़त के बाद भूपेश बघेल पिछड़ते गए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जून। राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के नतीजे उतार-चढ़ाव लिए हुए हैं। शुरूआत में भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे पर बढ़त लिए पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल अब पिछड़ते दिख रहे हैं। 5वें राउंड तक संतोष पांडे ने 19 हजार से ज्यादा मतों की बढ़त ली है। अब तक हुए 3 लाख से ज्यादा के मतों की गिनती में पांडे 19 हजार वोट के साथ आगे बढ़ गए हैं। सातवें राउंड तक संतोष ने 36 हजार की बढ़त बनाई है। 12 वें राउंड तक संतोष पांडे ने 80 हजार से ज्यादा मतों की बढ़त ली है।
भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाईड में लगातार चुनावी नतीजों के आंकड़े सामने आ रहे हैं। जिसमें 5वें राउंड तक संतोष पांडे को 2 लाख 93 हजार 250 और भूपेश बघेल को 2 लाख 73 हजार 882 वोट मिले हैं।
लोकसभा चुनाव में अन्य प्रत्याशी का प्रदर्शन निराशाजनक है। खासतौर पर बीते विधानसभा चुनाव में सर्व आदिवासी समाज से खुज्जी सीट से किस्मत आजमाने वाली ललिता कंवर को सिर्फ 1108 वोट मिले हैं। शेष उम्मीदवारों में से स्वतंत्र चुनाव लडऩे वाले एएच सिद्धीकी को 4625, बीएसपी उम्मीदवार देवलाल सिन्हा को 4239, शक्ति सेना के नारद प्रसाद निषाद को 3705, सुखदेव सिन्हा को 3418 वोट मिले हैं।
इसी तरह लोकसभा चुनाव लडऩे वाले विशेष धामगाय का पिछले दिनों निधन हो गया। उन्हें भी 2232 मत प्राप्त हुए हैं। संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं ने नोटा में भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नोटा में अब तक की हुई गिनती में कुल 4 हजार 68 मत डाले गए हैं। 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। दोपहर के बाद स्पष्ट नतीजे सामने आएंगे।
नांदगांव लोस में 77.42 फीसदी
हुआ था मतदान
मतदान संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्र. 6-राजनांदगांव अंतर्गत आने वाले 8 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 77.42 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 78.44 प्रतिशत पुरूष मतदाता, 76.41 प्रतिशत महिला मतदाता एवं 62.50 प्रतिशत अन्य मतदाता ने मतदान किया। कुल 14 लाख 46 हजार 247 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 7 लाख 29 हजार 271 पुरूष मतदाता, 7 लाख 16 हजार 971 महिला मतदाता एवं 5 अन्य मतदाता शामिल थे।
कड़ी सुरक्षा से गुजरे कर्मचारी
4 जून को मतगणना स्थल में पहुंचने वाले कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच से गुजरना पड़ा। साथ ही प्रवेश पत्र लेकर पहुंचने वालों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई। इसके साथ ही प्रवेश करने वालों को मोबाइल समेत इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की मनाही की गई थी। वहीं नशायुक्त सामानों को भी प्रतिबंधित किया गया था।