राजनांदगांव

राजनांदगांव, 26 मई। राजनांदगांव क्रिकेट एकेडमी एवं गोंदिया क्रिकेट एसोसिएशन के मध्य खामतराई के पूजा कॉलेज के ग्राउंड में फूल टर्फ विकेट पिच के मैदान में 30-30 ओवर का एक दिवसीय मैच खेला गया।
टास जीतकर कप्तान अब्राहम अमोली ने पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। गोंदिया की ओपनिंग जोडी में कुशु भाई और अर्थव समीर मैदान में उतरे। पहला विकेट कुशु भाऊ के रूप में गिरा 10 रन के योग में। क्रमश: पार्थ वीर 39 रन, आयुष पाचे ने 18 रन बनाए, दर्शील ने 24 रन बनाए, 7 विकेट खोकर 30 ओवर खेलकर गोंदिया की टीम ने 173 रन बनाए।
आरसीए की ओर से गेंदबाजी करते ऑफ स्केनर विपुल ने 3 विकेट, राईट आर्म लेग स्पीनर धवल देवांगन 3 विकेट, अब्राहम अमोली 1 विकेट। लक्ष्य का पीछा करते राजनांदगांव की ओपनींग जोड़ी ने अब्राहम अमोली और धोनी भाटिया जीरो रन बनाकर एलपीडब्ल्यू आउट हुए। क्रमश: अब्राहम अमोली 11 चौके एवं गगन चुम्मित 2 छक्के मारे 73 रन बनाए। आदित्य रामटेके 9 रन, मुकेश निषाद 9 रन, मोहम्मद रीजवान 9 रन योगदान दिए। इस प्रकार आरसीए ने 22 ओवर में 7 विकेट खोकर 174 रन बनाकर विजयी रही।
गोंदिया के ओर से गेंदबाजी करते बॉलर कुशु, भूपेन्द्र ने 2 विकेट, आयुष पाचे 1 विकेट, लोकेश, देवेंद ने 1 विकेट, अर्थव, समीर ने 1 विकेट लिए। मेडल ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र गोंदिया डिस्ट्रीक्ट के सचिव मुकेश बाराई द्वारा दिया गया। मुकेश बाराई द्वारा अब्राहम अमोली को सचिव द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया गया। उक्त जानकारी आरसीए के हेड कोच संदीप शुक्ले ने दी।
जिला क्रिकेट संघ की ओर से अध्यक्ष सुशील कोठारी, सचिव योगेश बागडी ने विजयी होने पर शुभकामनाएं दी।