राजनांदगांव

डीएमसी ने किया समर कैम्प का अवलोकन
22-May-2024 1:46 PM
डीएमसी ने किया समर कैम्प का अवलोकन

राजनांदगांव, 22 मई। कलेक्टर संजय अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह एवं जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल के मार्गदर्शन में जिले के सभी शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक/ हाई/ हायर सेकंडरी/ पीएम श्री एवं सेजस विद्यालयों में 20 से 31 मई तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का समय सुबह 7 से 9 बजे तक निर्धारित है। जिले के समस्त संकुल प्राचार्य/बीईओ/बीआरसी एवं सीएसी की देखरेख में विभिन्न मनोरंजन पर आधारित ग्रीष्मकालीन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। 

इसी परिपेक्ष्य में मंगलवार को प्रथम दिवस पीएम श्री शाला अमलीडीह, बोधीटोला, डुन्डेरा एवं कोपेडीह में संचालित ग्रीष्मकालीन शिविर का अवलोकन डीएमसी सतीश ब्यौहरे ने किया। अवलोकन के दौरान योग, प्राणायाम, शतरंज, पेंटिंग, लोक एवं शास्त्रीय नृत्य, खेल एवं विभिन्न संचालित गतिविधियों में शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यार्थियों को योगा, संगीत, चित्रकला व खेल की बारीकियां विधा विशेषज्ञों द्वारा सिखाई जा रही है। डीएमसी के साथ एपीसी एमआर अंसारी, आदर्श वासनिक एवं मनोज मरकाम उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट