राजनांदगांव

मतगणना के लिए प्रथम चरण की ट्रेनिंग शुरू
15-May-2024 3:35 PM
मतगणना के लिए प्रथम चरण की ट्रेनिंग शुरू

राजनांदगांव, 15 मई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के निर्देश पर लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतगणना कार्य हेतु नियोजित अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण 15 मई से जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रारंभ किया गया। जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी निर्देशानुसार मतगणना पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण 15 मई को सुबह 11 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की जा रही है। वहीं मतगणना सहायकों का प्रशिक्षण 16 मई को सुबह 11 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा। मतगणना कार्य हेतु माईक्रो प्रेक्षक का प्रशिक्षण 22 मई को सुबह 11 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा। इन सभी प्रशिक्षण में मतगणना कार्य हेतु नियोजित अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्धारित तिथि, स्थान एवं समय पर उपस्थिति होने निर्देश दिए गए हैं।


अन्य पोस्ट