राजनांदगांव

हज यात्रा से पहले यात्रियों को लगा टीका
15-May-2024 2:25 PM
हज यात्रा से पहले यात्रियों को लगा टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 मई।  हज की मुबारक यात्रा से पहले छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के मार्गदर्शन में जिला स्वास्थ्य विभाग और एबीस ग्रुप के सहयोग से बुधवार को जायरीनो (हज यात्री) का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में टीकाकरण किया गया।

हज यात्रियों को पोलियो, इन्फ्लूएंजा और मेनिनजाइटिस के टीके लगाए गए। पिछले कुछ सालों से स्थानीय एबीस ग्रुप द्वारा हज यात्रियों के सेहत से जुड़े शिविर लगाए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में आज अलग-अलग जिलों से आए हजयात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में लगाए गए टीके सउदी अरब के नियम-शर्तों के आधार पर किया गया है।

इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. एसके नवरतन ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार हज कमेटी के व रायपुर के छत्तीसगढ़ शासन और राजनांदगांव के हज कमेटी के अध्यक्ष असलम खान एवं अंजुम मालवी के तत्वाधान में हज में जाने वालों का वैक्सीनेशन का कार्यक्रम रखा गया है। इसमें मुख्य रूप से पोलियो, मेनिनजाइटिस और इन्फ्लूएंजा के टीके लगाए जा रहे हैं।

पोलियो और मेनिनजाइटिस के टीके 240 लोगों को लगना है। जिसमें से 170 लोगों को लग चुका है और इन्फ्लूएंजा के 30 लोगों को लगाया जाना है। जिसमें से 17 लोगों को लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वह अपने टारगेट को पूरा करेंगे।

पहली बार हज यात्रा में जा रहे गुड़ाखू लाईन के रहने वाले हसनुद्दीन निर्वाण ने बताया कि आज टीकाकरण का आयोजन किया गया है। यहां छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से अच्छी व्यवस्था की गई है।

 इस बार हज में मैं और मेरी पत्नी जा रहे हैं। परीक्षण शिविर में शाहिद भाई, डॉ. रूबीना अल्वी समेत बड़ी संख्या में हजयात्री शामिल थे।


अन्य पोस्ट