राजनांदगांव

नालियों में कचरों का अंबार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 मई। शहर के अधिकांश वार्डों में सफाई व्यवस्था लचर होती दिख रही है। शहर के अधिकांश वार्डों की नालियों व नालों से कचरों का व्यवस्थित उठाव नहीं होने से जाम की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिससे गर्मी के मौसम में लोगों को बीमारी से ग्रसित होने का खतरा बना हुआ है।
ज्ञात हो कि शहर के 51 वार्डों के अधिकांश वार्डों की सफाई व्यवस्था का जिम्मा ठेका पद्धति से किया जा रहा है। ऐसे में शहर के कुछ हिस्सों के नालियां और नालों में सफाई की स्थिति बदतर नजर आ रही है। नालियों में कचरों के जाम होने से दुर्गंध भी उठ रही है। हालांकि शहर के कुछ इलाकों में नगर निगम आयुक्त सुबह भ्रमण कर व्यवस्था को लेकर सतर्क नजर आ रहे हैं।
शहर की सडक़ों और नाली व नालों में कचरों के भराव को लेकर आशंका जाहिर की जा रही है कि वार्ड पार्षदों द्वारा वार्डों में सफाई व्यवस्था के प्रति रूचि नहीं ले रहे हैं। जिससे अधिकांश वार्डों की नालियां कचरों से जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।
प्लेटफार्म से सफाई में दिक्कतें
शहर के अधिकांश हिस्सों की नालियों के ऊपर प्लटफार्म बनने से नालियों की सफाई करने में सफाई कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में नालियों की सफाई करने वाले कर्मचारी भी नालियों की सफाई दिखाने के नाम पर कुछ स्थानों से कचरों को निकाला जाता है, जिससे कुछ हिस्सों की नालियों से ही कचरा निकाला जाता है। ऐसे में नालियों से गंदगी भरी रहती है, जहां मक्खी और मच्छर पनपने लगते हैं।
नहीं हो रहा दवाई का छिडक़ाव
शहर की नालियों से जहां कचरों का उठाव नहीं हो रहा है। वहीं मुक्कड़ों और नालियों के आसपास दवाईयों का छिडक़ाव नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिससे मलेरिया, हैजा, बुखार समेत अन्य बीमारियां फैलने का अंदेशा रहता है।