राजनांदगांव

कलेक्टर ने धान उठाव का किया निरीक्षण
07-May-2024 3:34 PM
कलेक्टर ने धान उठाव  का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 मई।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने सोमवार को मानपुर विकासखंड के उपार्जन केन्द्रों से धान उठाव का निरीक्षण किया। 
इस दौरान कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्र सीतागांव का निरीक्षण कर उपार्जन केन्द्र में फैले धान को व्यवस्थित करने प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया गया। उपार्जन केन्द्र में अपने समक्ष धान का भौतिक सत्यापन कराया गया, जिसमें धान की कमी पाए जाने पर तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जवाब संतुष्टीप्रद नहीं पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है। 

इसी क्रम में उपार्जन केन्द्र औंधी एवं सरखेड़ा का निरीक्षण कर प्रभारी के विरूद्ध नोटिस जारी किया गया है। समिति प्रबंधकों को बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार उपार्जन केन्द्रों में धान की शार्टेज मान्य नहीं किया जाएगा। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी मानपुर अमित योगी, खाद्य अधिकारी आशीष रामटेके, बैंक नोडल एसएल ठाकुर एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 
 


अन्य पोस्ट