राजनांदगांव

राजनांदगांव, 3 मई। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशानुसार जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत बाल विवाह को रोकने जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी केशवरी देवांगन के मार्गदर्शन में गुरुवार को जनपद पंचायत मोहला के अंतर्गत अलग-अलग ग्राम पंचायतों मरकाटोला, पाटनवाड़वी, विजयपुर, सोमाटोला, गोटाटोला में बाल विवाह को रोकने हेतु ग्रामवासियों द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन कर नागरिकगणों को बाल विवाह एक कुप्रथा का संदेश दिया गया। रैली में बिहान समूह की महिलाए, क्रेडर दीदी समूह के सदस्य, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बाल विवाह रोकने संबंधित नारा लगाते ग्राम का भ्रमण किया गया। साथ ही लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। साथ ही नागरिकों को जागरूक कर अपील किया गया कि जिले के अंतर्गत कहीं पर बाल विवाह होने की स्थिति में बाल विवाह को रोके जाने के लिए तत्काल इसकी सूचना जिला प्रशासन या महिला बाल विकास विभाग को दे सकते हैं।
इस दौरान जागरूकता रैली में बिहान समूह की महिलाए, क्रेडर दीदी समूह के सदस्यगण, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।