राजनांदगांव

मसीही महिला सम्मेलन का आयोजन
03-May-2024 3:13 PM
मसीही महिला सम्मेलन का आयोजन

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 मई।
वेसलियन मेथोडिस्ट चर्च स्कूल कैम्पस राजनांदगांव के तत्वावधान में एक मई को एक दिवसीय मसीही महिला सम्मेलन का आयोजन स्थानीय वेसलियन स्कूल आडिटोरियम में हुआ। इसमें जिले एवं अन्य जिलों से 15 कलीसियाई चर्चों ने हिस्सा लिया। हिस्सा लेने वाले चर्चों में वेसलियन मेथोडिस्ट चर्च स्टेशन रोड राजनांदगांव, वेसलियन चर्च डोंगरगांव, जॉन बेपटिस्ट चर्च, रहोबोत चर्च, वेसलियन चर्च चौकी, मेनोनाईट चर्च राजनांदगांव, प्रार्थना भवन राजनांदगांव, वेसलियन चर्च, भिलाई जीवनदायक सेवकाई छुरिया, वेसलियन चर्च डोंगरगांव, चिचोला, एजी चर्च पनेका रोड आदि लगभग 200 महिला सदस्यों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में सेविका वीणा दास भिलाई द्वारा संदेश दिया गया। तत्पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन (गीत-संगीत, तत्कालिक भाषण, बाईबल क्विज, बाईबल की झलकियाड्ड) किया गया। 

वेसलियन चर्च स्कूल कैंपस की महिला सभा की अध्यक्ष  महिमा रंजन, उपाध्यक्ष कीर्ति हेमरोम, सचिव कुमुदिनी डेविड, कोषाध्यक्ष साधना विल्सन, सलाहकार किरण लाल एवं समस्त महिला सभा सदस्यों द्वारा इस द्वितीय सम्मेलन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. मोन अब्राहम, मर्सी अब्राहम, शैलू अब्राहम, अजय एलेक्जेंडर, रवि वांडे, टेरेश गंजबोइर, पुरषोत्तम, कुलदीप एवं मोजेस लाल ने अपनी सेवाएं दी। इस आयोजन को सफल बनाने वेसलियन मेथोडिस्ट चर्च स्कूल कैम्पस के पाजबान बलराम टंडन ने आभार व्यक्त किया।
 


अन्य पोस्ट