राजनांदगांव

प्रदेश नेतृत्व ने राजनांदगांव के आधा दर्जन नेताओं को दी तीसरे दौर की चुनावी जिम्मेदारी
02-May-2024 3:53 PM
प्रदेश नेतृत्व ने राजनांदगांव के आधा दर्जन नेताओं को दी तीसरे दौर की चुनावी जिम्मेदारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 2 मई। राजनांदगांव लोकसभा चुनाव निपटने के बाद तीसरे दौर के लिए प्रदेश नेतृत्व ने स्थानीय आधा दर्जन भाजपा नेताओं को चुनावी जिम्मेदारी दी है। पार्टी ने शेष 7 सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए जिले के दिग्गज नेताओं को अलग-अलग क्षेत्रों की जवाबदारी दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर लोकसभा के समन्वयक के रूप में खूबचंद पारख और प्रदीप गांधी संयुक्त रूप से जिम्मा सम्हालेंगे। दुर्ग लोकसभा में संतोष पांडे, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव को कोरबा, जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल को रायपुर, प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा बेमेतरा में पार्टी के पक्ष में प्रचार करेंगे।

इसी तरह प्रदेश महामंत्रीद्वय रामजी भारती और भरत वर्मा को क्रमश: अहिवारा व साजा की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सचिन बघेल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पाटन क्षेत्र में प्रचार करेंगे। पार्टी ने गीता घासी को दुर्ग लोकसभा में प्रचार करने का निर्देश दिया। पार्टी का  मानना है कि  इस लोकसभा चुनाव में 11 सीटों पर भाजपा की जीत तय है।


अन्य पोस्ट