राजनांदगांव

बोरे बासी खाने के रिवाज को आगे बढ़ाया कांग्रेसियों ने
01-May-2024 3:30 PM
बोरे बासी खाने के रिवाज को आगे बढ़ाया कांग्रेसियों ने

 मजदूर दिवस पर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में बासी खाने की परंपरा शुरू की थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 1 मई। मजदूर दिवस पर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के छत्तीसगढ़ की पारंपरिक भोजन में शामिल  बोरे बासी के खाने के रिवाज को आगे बढ़ाते स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने बोरे बासी खाकर परंपरा को आगे बढ़ाने प्रयास किया।

महापौर हेमा देशमुख ने सरकारी निवास में आज श्रमिक दिवस के अवसर पर बोरे बासी खाकर इस परंपरा को मजबूती देने का काम किया।  पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हर साल एक मई को बोरे बासी खाने की परंपरा शुरू की थी। छत्तीसगढ़ में बोरे बासी खाने की सालों पुराना रिवाज रहा है। मजदूर वर्ग गर्मी के सीजन में बोरे बासी खाकर काम की शुरूआत करते रहे हैं। पिछले कुछ सालों से यह परंपरा लुप्त होने की कगार में थी। पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने इसकी शुरूआत कर बोरे बासी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दी। इस दौरान कांग्रेसी नेता रूपेश दुबे और कांग्रेसी पार्षद संतोष पिल्ले, शरद पटेल, विनय झा, दुलारी साहू, माया शर्मा, गणेश पवार समेत अन्य शामिल थे।


अन्य पोस्ट