राजनांदगांव
.jpg)
भाजपा कार्यालय के सामने की घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 मई। नेशनल हाईवे पर मंगलवार की शाम वाहनों के आपसी टक्कर से तीन लोग घायल हो गए हैं। उक्त घटना नेशनल हाईवे भाजपा कार्यालय के सामने की घटना है। उक्त घटना के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक की स्थिति गंभीर बताई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार भाजपा कार्यालय के समीप नेशनल हाईवे में एक साथ चार वाहनों के आपस में टकरा गई। इस घटना में एक बस, स्कार्पियो, डीआई तथा दोपहिया वाहन चालक ने एक-दूसरे को टक्कर मार दी। हादसे में दोपहिया चालक की स्थिति गंंभीर बनी हुई थी, जिसे रिफर करने की खबर है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम 5 बजे जिला भाजपा कार्यालय के समीप तेज रफ्तार दोपहिया चालक अपना नियंत्रण खोते मेटाडोर से जा भिड़ी। मेटाडोर भी तेज रफ्तार में थी और अपना बैलेंस खोते पीछे से आ रही स्कार्पियो से जा टकराई।
हादसे में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद स्कार्पियो डिवाईडर को तोड़ते सडक़ की दूसरी ओर पहुंच गई। अचानक सामने स्कार्पियो वाहन के आने से पीछे से आ रही बस चालक ने भी उसे बचाने के फेर में नियंत्रण खो दिया और बस भी बेकाबू होकर डिवाईडर पर चढ़ गई।
एक के बाद एक चार गाडिय़ां आपस में टकराने से नेशनल हाईवे में जाम की स्थिति बन गई थी। हादसे में तीन लोग घायल हुए थे, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था। वहीं एक घायल की स्थिति गंभीर होने की स्थिति में उसे रायपुर किए जाने की खबर है। इधर घटना के बाद नेशनल हाईवे में जाम के हालात निर्मित होने से यातायात विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को सुचारू रूप से शुरू किया गया।
वहीं पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।