राजनांदगांव

ट्रैक्टर की चपेट में मासूम की मौत
26-Apr-2024 12:13 PM
ट्रैक्टर की चपेट में मासूम की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 26 अप्रैल।
राजनांदगांव-बालोद रोड स्थित सिंघोला गांव में एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो साल के मासूम की मौत हो गई। घटना 24 अप्रैल की रात्रि करीब 9.30 बजे की है। पिता ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सुरगी पुलिस चौकी घटना की जांच कर रही है।

 मिली जानकारी के मुताबिक सिंघोला के होमेश्वर साहू का मुख्य मार्ग में घर है। 24 अप्रैल की रात को घर के बाहर होमेश्वर का दो साल का मासूम काव्यांश साहू खेल रहा था। उसी वक्त पानी टंकी लेकर एक ट्रैक्टर ने गुजरते वक्त मासूम को रौंद दिया। 

एक्सीडेंट की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य घर से बाहर निकले, तो देखा कि मासूम के मुंह, नाक और कान से खून निकल रहा था। पिता ने अपनी मोटर साइकिल से बच्चे को राजनांदगांव जिला अस्पताल लाया, जहां  चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता का आरोप है कि तेज रफ्तार में होने के करण चालक ट्रैक्टर की गति को सम्हाल नहीं पाया। जिसके चलते यह हादसा हुआ।


अन्य पोस्ट