राजनांदगांव

मतदान से एक दिन पूर्व मोहला-मानपुर-कांकेर बंद का नक्सलियों ने किया ऐलान
20-Apr-2024 1:58 PM
मतदान से एक दिन पूर्व मोहला-मानपुर-कांकेर बंद का नक्सलियों ने किया ऐलान

उत्तर सब जोनल ने कलपर मुठभेड़ को दिया मानवसंहार करार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अप्रैल।
कांकेर जिले के कलपर के जंगल में पुलिस-नक्सल मुठभेड़ के खिलाफ माओवादियों के उत्तर सब जोनल ब्यूरो ने 26 अप्रैल को प्रस्तावित मतदान से एक दिन पहले मोहला-मानपुर, कांकेर और नारायणपुर को बंद करने का ऐलान किया है। 

ब्यूरो की नक्सल प्रवक्ता मंगली ने एक पत्र जारी कर 16 अप्रैल को कांकेर में हुए मुठभेड़ में मारे गए 29 साथियों की घटना को नरसंहार करार दिया है। इस मुठभेड़ के विरोध में नक्सलियों की ओर से 25 अप्रैल को तीनों जिलों में बंद की अपील की गई है। पत्र में नक्सलियों ने सभी 29 साथियों को याद करते हुए उनके नाम और पता की अधिकृत सूची जारी की है। 
घटना से नक्सलियों को करारा झटका लगा है। नक्सलियों ने घटना को कत्लकांड निरूपित करते हुए पुलिस पर बर्बरतापूर्वक गोलियां बरसाने का भी आरोप लगाया है। 26 अप्रैल को राजनांदगांव और कांकेर लोकसभा में मतदान प्रस्तावित है। मोहला-मानपुर राजनांदगांव लोकसभा का हिस्सा है। 

इस संबंध में राजनंादगांव रेंज आईजी दीपक झा ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि चुनाव के चलते पुलिस पहले से ही मुस्तैद है। सीमा पर हाईअलर्ट जारी किया गया है।
इस बीच नक्सलियों की सूची में मोहला-मानपुर के रहने वाले दो नक्सली के मारे जाने की पुष्टि हुई है। जिसमें मानपुर ब्लॉक के हलोरा-आमाकोड़ो के रहने वाले रीता और विनोद गावड़े का नाम सूची में उल्लेख है। नक्सल बंद के लिए जारी पत्र में नक्सलियों ने कई तरह के आरोप लगाए हैं।
 

 


अन्य पोस्ट