राजनांदगांव

सर्व नाई समाज के पदाधिकारियों ने किया कांग्रेस प्रवेश
15-Apr-2024 3:07 PM
सर्व नाई समाज के पदाधिकारियों ने किया कांग्रेस प्रवेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 अप्रैल।
लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल के व्यक्तित्व एवं कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित कवर्धा सर्व नाई समाज के पदाधिकारियों को जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के अध्यक्ष होरीराम साहू के नेतृत्व में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, पंडरिया विधायक प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराया है। 

प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय ने बताया कि समाज के पदाधिकारियों ने एक मत होकर कहा कि हम सब लोग राजनांदगांव के विकास के लिए कवर्धा एवं पंडरिया के विकास के लिए राजनांदगांव के लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथ मजबूत करने के लिए कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। हम सब लोग देश और प्रदेश के परिस्थितियों को समझते हुए कांग्रेस की विचारधारा से जुडक़र अपने विधानसभा- अपने लोकसभा अपने प्रदेश मे भाईचारा और विकास की स्थापना करने हेतु कांग्रेस को मजबूत करेंगे। सभी ने एक मत से कहा कि राजनांदगांव लोकसभा से भूपेश बघेल ही सक्षम प्रत्याशी हैं, जो राजनांदगांव लोकसभा कवर्धा और पंडरिया विधानसभा का विकास कर सकते हैं। सभी ने राजनांदगांव लोकसभा से भूपेश बघेल को भारी मतों से जीतने के भी अपील की है और कवर्धा पंडरिया में जीत दिलाने हेतु प्रयास करने की बात कही। 

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होरीराम साहू ने सभी को कांग्रेस का गमछा पहनकर उनका सम्मान किया और कांग्रेस की संस्था ग्रहण करवाई। इस अवसर पर कवर्धा के कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। सदस्यता ग्रहण करने वाले में राकेश कुमार, चंद्र सेन, तामेश्वर सेन, अशोक श्रीवास, राजेश कुमार श्रीवास, नेतराम, चेतन श्रीवास, गौतम श्रीवास, संजय श्रीवास, द्वारिका श्रीवास, दिनेश श्रीवास, लवली श्रीवास, राजेश श्रीवास, खुमान श्रीवास, बहोरन श्रीवास, मनोहर श्रीवास, धनुष श्रीवास, राजेश श्रीवास, बरमुंडा पूनम, चंद्र श्रीवास, दिनेश श्रीवास, कपिल श्रीवास, विशंभर श्रीवास, राजाराम श्रीवास, दुर्गा प्रसाद श्रीवास सैलून संघ अध्यक्ष प्रमुख थे। 


अन्य पोस्ट