राजनांदगांव

व्यय पर्यवेक्षक ने किया चिल्हाटी चेक पोस्ट का निरीक्षण
07-Apr-2024 4:55 PM
व्यय पर्यवेक्षक ने किया चिल्हाटी चेक पोस्ट का निरीक्षण

राजनांदगांव, 7 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06 राजनांदगांव के अंतर्गत जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के चिल्हाटी में संचालित एसएसटी चेक पोस्ट का व्यय पर्यवेक्षक प्रवीण रंजन ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां नियुक्त टीम से चर्चा कर किए जा रहे कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान टीम के अधिकारियों को सभी प्रकार के संदिग्ध गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य,  उप पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर वासनिक, तहसीलदार अं. चौकी दिनेश साहू सहित एसएसटी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट