राजनांदगांव

5000 से अधिक प्रतिभागियों ने मेंहदी लगाकर दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश
24-Mar-2024 3:24 PM
 5000 से अधिक प्रतिभागियों ने मेंहदी लगाकर दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मार्च।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत युद्ध स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला पंचायत सीईओएवं नोडल अधिकारी स्वीप सुरूचि सिंह के मार्गदर्शन में छुरिया विकासखंड में स्वीप मेंहदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग व स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों, बिहान की महिलाओं एवं अध्यापिकाओं एवं छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न प्रकार के मेंहदी की आकृतियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में हम सब का यह नारा है मतदान करने जाना है, मतदान मेरा अधिकार है, छोड़ो अपना सारे काम पहले करों मतदान, आओ मतदान करें, मतदान मेरा अधिकार है जैसे संदेश मेंहदी के माध्यम से दिए। सीईओ जनपद पंचायत छुरिया नारायण प्रसाद बंजारा ने बताया कि स्वीप मेंहदी कार्यक्रम में लगभग 5000 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया और शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया।

 


अन्य पोस्ट