राजनांदगांव
खंभे, लाइन व ट्रांसफार्मर के निकट नहीं करें होलिका दहन
24-Mar-2024 3:15 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 24 मार्च। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा होलिकोत्सव के पर्व को दृष्टिगत रखते मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों सहित आम नागरिकों को विशेष जागरूकता एवं सतर्कता बरतने अपील की गई है। पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की आकस्मिक विद्युत दुर्घटना को नियंत्रित करने समुचित अमले के साथ शिकायत केन्द्रों में सम्पूर्ण तैयारी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। विद्युत दुर्घटना से बचने हेतु विद्युत उपकेन्द्रों, खम्बों, लाईनों तथा ट्रांसफार्मरों के निकट होलिका दहन न करने की समझाईश दी गई है। उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड राजनांदगांव जिले के उच्चाधिकारियों द्वारा दी गई। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की जागरूकता एवं शालीनतापूर्वक रंगोत्सव विद्युत कंपनी सहित सभी के लिए हितकारी होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे