राजनांदगांव

परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण
23-Mar-2024 4:25 PM
परीक्षा केन्द्रों का  किया निरीक्षण

राजनांदगांव, 23 मार्च। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकंडरी एवं हाईस्कूल परीक्षा की निगरानी के लिए उडऩदस्ता दल का गठन किया गया। हायर सेकंडरी स्कूल परीक्षा अंतर्गत गुरुवार को जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, पशुपालन की परीक्षा आयोजित की गई। जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल एवं उडऩदस्ता दल क्रमांक-1 द्वारा परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव, परसबोड़, उपरवाह, तिलई का निरीक्षण किया गया। 

परियोजना अधिकारी साक्षरता रश्मि सिंह व उडऩदस्ता दल क्रमांक 3 द्वारा परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानुपरी, बक्शी स्कूल, गुरूनानक स्कूल, कन्हारपुरी तथा सहायक संचालक कृषि टीकम सिंह ठाकुर व उडऩदस्ता दल 4 द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला एलबी नगर, मडिय़ान, बागरेकसा, बोरतलाव का निरीक्षण किया गया। जिले में आज आयोजित परीक्षा में उपस्थित बच्चों की संख्या 7974 एवं अनुपस्थित बच्चों की संख्या 38 रही तथा किसी प्रकार का नकल प्रकरण दर्ज नहीं पाया गया। 


अन्य पोस्ट