राजनांदगांव

सुरेन्द्र को मिला पूर्व पीसीसी महामंत्री सिसोदिया का साथ
23-Mar-2024 1:22 PM
सुरेन्द्र को मिला पूर्व पीसीसी महामंत्री सिसोदिया का साथ

नांदगांव पहुंचकर अरूण ने की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मार्च।
पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के खिलाफ लड़ रहे सुरेन्द्र वैष्णव को पीसीसी के पूर्व महामंत्री सिसोदिया का साथ मिल गया है। दोनों अब पूर्व सीएम के खिलाफ लोकसभा के दौरान लड़ाई लडऩे की तैयारी में है। 

अरूण सिसोदिया  राजनांदगांव जिले के संगठन प्रभारी भी हैं। उन्होंने भी  पीसीसी में हुए करोड़ों रुपए के गबन के मामले में पूर्व सीएम के करीबी नेताओं रामगोपाल अग्रवाल और विनोद वर्मा के खिलाफ आरोप लगाए हैं। पीसीसी की ओर से सिसोदिया को नोटिस भी जारी किया गया है।

राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में बघेल के खिलाफ सुरेन्द्र वैष्णव लगातार आरोप लगा रहे हैं। वैष्णव आक्रमक  होकर बघेल को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें अब सिसोदिया का साथ मिलता दिख रहा है। 

वैष्णव के निवास में शुक्रवार को अचानक सिसोदिया ने पहुंचकर मुलाकात की। दोनों ने बघेल के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बना लिया है। होली पर्व के बाद बघेल को दोनों चुनौती देने की रणनीति बना चुके हैं। 

इस बीच सिसोदिया ने बघेल के स्लीपर सेल वाले बयान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा कि वह सुसाइड बम की तरह काम करेंगे। उन्होंने यहां तक कहा कि पार्टी में आवाज उठाने वालों को बघेल स्लीपर सेल कह रहे हैं। जबकि उनके इर्द-गिर्द रहने वाले लोग असल में स्लीपर सेल हंै।  दोनों बघेल को संयमित बयानबाजी करने की भी सलाह दे रहे हैं। 

राजनीतिक रूप से कांग्रेस के भीतर  सिसोदिया और सुरेन्द्र की लड़ाई से खलबली मची हुई है। राजनांदगांव लोकसभा में सुरेन्द्र ने बघेल पर सीधे निशाना साधा है। जबकि प्रदेश स्तर पर सिसोदिया ने पीसीसी में हुए गबन को लेकर चि_ियां लिखी। फिलहाल बघेल के खिलाफ दोनों एक साथ खड़े हो गए हैं। आने वाले दिनों में कांग्रेस के भीतर दोनों की लड़ाई से माहौल गरमा सकता है।


अन्य पोस्ट