राजनांदगांव

पुलिस ने आधा दर्जन इलाकों में निकाला फ्लैग मार्च
22-Mar-2024 2:49 PM
पुलिस ने आधा दर्जन इलाकों  में निकाला फ्लैग मार्च

शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 मार्च।
आगामी लोकसभा चुनाव और आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बुधवार को डोंगरगढ़, छुरिया, बागनदी एवं ओपी चिचोला क्षेत्र के गांवों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। 

मिली जानकारी के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने एवं त्यौहारों को लेकर थाना डोंगरगढ़, छुरिया, बागनदी एवं ओपी चिचोला पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से थाना डोंगरगढ़, छुरिया, बागनदी एवं ओपी चिचोला क्षेत्रों के गांवों में फ्लैग मार्च निकाला गया। जिससे चुनाव एवं त्यौहार के दौरान आसामाजिक तत्वों द्वारा गड़बड़ी फैलाने के लिए हथियार, अवैध शराब व नशीले पदार्थ आदि  लोकसभा क्षेत्र में न ला सके। 

जिससे उक्त चुनाव निष्पक्ष एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न किया जा सके। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा लोगों से अपील भी किया जा रहा है कि मतदान के समय किसी प्रकार की अशांति फैलाने या असंवैधानि कृत्य करने का प्रयास न करें, यदि कोई अप्रिय स्थित घटित होने की संभावना हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। संबंधित आरोपियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। मतदान दिवस के दिन अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग अवश्य करें।


अन्य पोस्ट