राजनांदगांव

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
19-Mar-2024 3:51 PM
जिला शिक्षा अधिकारी ने किया बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

राजनांदगांव, 19 मार्च। मोहला-मानपुर-अं. चौकी में नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरिया ने सोमवार को 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण की कड़ी में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेरपार एवं गोटाटोला का निरीक्षण किया गया। उन्होंने परीक्षा के शांतिपूर्ण ढंग से संचालन, सुव्यवस्थित बैठक व्यवस्था एवं परीक्षा मंडल के निर्देशानुसार केंद्रों में की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी के साथ विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार देवांगन उपस्थित रहे। नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा के संचालन में सभी नियमों का पालन किया जाए। गर्मी को ध्यान में रखते परीक्षार्थियों के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था करने कहा है।


अन्य पोस्ट