राजनांदगांव

रण में अब दिखेगा होली के साथ चुनावी रंग, आचार संहिता लागू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मार्च। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग ने राजनांदगांव लोकसभा के लिए दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान की तारीख तय की है। दूसरे चरण में राजनांदगांव के अलावा कांकेर और महासमुंद में भी मत पड़ेंगे।
नांदगांव संसदीय क्षेत्र के कुल 18 लाख 65 हजार 175 मतदाता भाजपा-कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की किस्मत तय करेंगे। तारीख की घोषणा होते ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सख्ती से जिले में आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए हैं।
चुनाव की तारीख के ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता समूचे संसदीय क्षेत्र में प्रभावी रूप से लागू हो गई है। राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में कुल 8 विधानसभा है। जिसमें 5 में कांग्रेस और तीन में भाजपा का कब्जा है। चुनाव के दौरान पूरे संसदीय क्षेत्र में सियासी उठापटक रहेगा। ऐसे में कानून व्यवस्था को लेकर भी पुलिस की व्यापक तैयारी है। एसपी मोहित गर्ग राजनांदगांव जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए लगातार बैठकें कर रहे हैं।
होली पर्व के मद्देनजर भी प्रत्याशियों पर चुनावी रंग का असर रहेगा। कांग्रेस और भाजपा ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर लगातार दौरा कर रहे हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी व मौजूदा सांसद संतोष पांडे दूसरी जीत हासिल करने के लिए सघन जनसंपर्क कर रहे है। इस बीच प्रशासन ने राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर को हटाना शुरू कर दिया है। पार्टियों के वॉलपेंटिंग को भी मिटाने का अभियान चल रहा है। राजनेताओं के पोस्टरों को भी हटा दिया गया है।
95 लाख खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी
चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के लिए खर्च की सीमा भी तय कर दी है। चुनाव प्रचार के लिए आयोग ने 95 लाख रुपए की खर्च की सीमा निर्धारित दी है। चुनाव लडऩे वाले सामान्य अभ्यर्थियों को 25 हजार और अनुसूचित जाति - जनजाति के उम्मीदवारों को 12 हजार 500 रुपए जमा करने होंगे। वहीं निर्वाचन व्यय के लिए आयोग ने 95 लाख रुपए की छूट दी है। चुनाव प्रचार के दौरान आयोग के पर्यवेक्षक अभ्यर्थियों के खर्च पर नजर रखेंगे। वित्तीय प्रेक्षकों के अलावा अन्य प्रेक्षकों की जल्द जिले में आमद होगी। निर्वाचन हेतु अभ्यर्थियों को एक पृथक बैंक अकाउंट खोलना होगा। अभ्यर्थियों के दिए गए बैंक अकाउंट से ही आयोग खर्च की जानकारी लेगा।
दिनांक निर्वाचन कार्य
28 मार्च 2024 अधिसूचना का प्रकाशन
4 अप्रैल 2024 नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि
5 अप्रैल 2024 नामांकन पत्रों की संवीक्षा
8 अप्रैल 2024 नाम वापसी
26 अप्रैल 2024 मतदान
4 जून 2024 मतगणना
6 जून 2024 तिथि जिसके पूर्व निर्वाचन संपन्न होगा
संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या
विधानसभा मतदान केंद्र पुरूष महिला योग
71 पंडरिया 393 158978 159257 318235
72 कवर्धा 40+1 165915 168371 334288
73 खैरागढ़ 283 111138 110774 221912
74 डोंगरगढ़ (अ.जा.)270 106156 104818 210979
75 राजनांदगांव 223 104611 108815 213428
76 डोंगरगांव 252 102709 101633 204342
77 खुज्जी 261 95439 96698 192137
78 मोहला-मानपुर 237 83383 86471 169854
योग 2329+1 928329 936837 1865175