राजनांदगांव

होली त्यौहार के लिए सप्ताहभर का वक्त
17-Mar-2024 1:45 PM
होली त्यौहार के लिए सप्ताहभर का वक्त

बाजार में नगाड़े की थाप गायब, रंग-गुलाल की सजने लगी दुकानें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मार्च।
होली त्यौहार के लिए सिर्फ सप्ताहभर का वक्त रह गया है। रंग-गुलाल के इस पर्व को लेकर उत्साह लगभग नदारद है। बाजार में नगाड़े की थाप पूरी तरह से गायब है। हालांकि रंग-गुलाल की दुकानें सजने लगी है। परंपरागत पिचकारी और मुखौटों के अलग-अलग स्वरूप दुकानों में नजर आने लगा है। 

इस साल मुखौटों की कीमतों में भी उछाल आया है। बाजार में इस बार वन्य प्राणियों का मुखौटे की मांग होने के कारण व्यापारियों ने दुकानों में इसकी बिक्री शुरू कर दी है। रंगों के लिए भी पारंपरिक मांग को देखकर व्यवसायियों ने तैयारी की है। होली पर्व पर महंगाई का व्यापक असर भी दिख रहा है। रंग-बिरंगी पिचकारी की मांग को देखते हुए अलग-अलग कीमतों की पिचकारियां सज गई है। अगले सप्ताह रविवार 24 मार्च को होलिका दहन होगा। वहीं दूसरे दिन सोमवार 25 मार्च को रंगोत्सव मनाया जाएगा। 

होली के लिए ग्रामीण इलाकों में तैयारियां शुरू हो गई। होलिका दहन के लिए लकडिय़ां एकत्रित की जा रही है। जबकि  रंग खेलने के लिए घरों में बच्चों में अभी से उत्साह दिख रहा है। हालांकि बाजार में होली पर्व की हलचल धीमी पड़ी हुई है। व्यापारिक रूप से हलचल गायब होने से बाजार में पर्व की चमक फीकी पड़ी हुई है। पर्व को लेकर आगामी दिनों तैयारियां तेज होगी। 

रविवार को होलिका दहन किया जाएगा। चौक-चौराहों में जहां होली जलाने की परंपरा नजर आएगी। वहीं दूसरे दिन 25 मार्च सोमवार को रंगों की बरसात के साथ लोग रंग-गुलाल उड़ाएंगे। बाजार में रंग-गुलाल व पिचकारियों की दुकानें सजकर तैयार हो गई है। वहीं होलिका दहन और पिचकारी खरीदने के लिए बच्चों व युवा आगामी दिनों तैयारियों में जुट जाएंगे। परंपरागत पूजा-अर्चना के बाद होलिका दहन होगा। 

मान्यता है कि बुराई पर अच्छाई की जीत के संदेश का उद्देश्य लेकर होलिका दहन किया जाता है। लोग विधि-विधान से होलिका दहन में शामिल होते हैं। शहर के बड़े चौक-चौराहों में होली जलाने के लिए लकडिय़ां इक_ा करने की तैयारी शुरू हो गई।  बसंत पंचमी की शुरूआत होते ही लकडिय़ों को इक_ा किया जाता है। हालांकि पिछले कुछ अरसों से लकडिय़ों की किल्लत के कारण सीमित रूप से होलिका दहन होता है।

इधर, पर्व के अवसर पर बाजार में अलग-अलग रंग के कारोबारी व्यवसाय करने पहुंचते हैं। शहर के बड़े चौराहों में जहां बाहरी राज्यों के कारोबारी आगामी दिनों पहुंचेंगे। परंपरागत शक्कर निर्मित मिठाई की माला भी बिक्री के लिए पहुंच गई है।  बाजार में होली के सामानों की खरीदी-बिक्री आगामी दिनों जोर पकड़ेगी।  

इस बीच त्यौहार के मद्देनजर पुलिस हुड़दंगियों पर नजर रखते हुए कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस अभियान छेड़े हुए हैं। शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पार्टियां गश्त कर रही है। 
 

 


अन्य पोस्ट