राजनांदगांव

आधुनिक दौर में परंपरा और संस्कार जरूरी - वैष्णव
16-Mar-2024 4:15 PM
आधुनिक दौर में  परंपरा और संस्कार  जरूरी - वैष्णव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 16 मार्च। ग्राम धामनसरा ग्रामीणों के सहयोग से तालाब के पास भगवान शंकर की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया। पं. रमेश शर्मा ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भगवान शंकर की स्थापना किया। वहीं गांव में कलश यात्रा निकाली गई। साथ ही भजन मंडली द्वारा जस गायन किया गया।

इस अवसर पर जनपद सदस्य रोशनी वैष्णव व पूर्व जनपद सदस्य योगेन्द्र दास वैष्णव ने कहा कि वह इस कार्यक्रम में शामिल हुए यह सौभाग्य है। तत्पश्चात हवन यज्ञ, प्राण प्रतिष्ठा होने के पश्चात महाप्रसादी वितरण किया गया। आयोजक अलखराम पटेल, अयोध्या पटेल, दिलीप पटेल, मनमोहन पटेल, डामन वैष्णव, चेमन वैष्णव, डूमन वैष्णव, हालसिंह पटेल, ओमप्रकाश लोमन, अंगारे सहित श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट