राजनांदगांव

एकता, लगनशीलता का परिणाम, विकसित हो रही पत्रकार कॉलोनी
16-Mar-2024 3:29 PM
एकता, लगनशीलता का परिणाम, विकसित हो रही पत्रकार कॉलोनी

गार्डन निर्माण के लिए हुआ भूमिपूजन, विकास कार्यों के लिए मिले दो करोड़
 विधानसभा अध्यक्ष के प्रयास से मिले 2 करोड़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मार्च।
प्रेस क्लब हाऊसिंग सोसायटी के कालोनी में विकास हेतु शासन से दो करोड़ रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसके तहत गुरुवार को गार्डन निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया। इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि संस्कारधानी के प्रेस क्लब की एकता और लगनशीलता का ही परिणाम है कि पत्रकारों की कालोनी में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हो रहा है, जो प्रदेश के लिए एक मॉडल है।

ज्ञात हो कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रयासों से प्रेस क्लब हाऊसिंग बोर्ड सोसायटी में विकास कार्यों के लिए शासन ने लगभग दो करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। जिसके तहत विकास कार्यों की श्रृंखला जारी है। गुरुवार को पत्रकारों के आवास के लिए आबंटित भूमि पर गार्डन निर्माण के लिए विधि-विधान से भूमिपूजन किया गया। आठ लाख रुपए की राशि से निर्मित होने वाले इस गार्डन के भूमिपूजन कार्यक्रम सांसद संतोष पांडेय, पूर्व सांसदद्वय मधुसूदन यादव व अभिषेक सिंह, प्रदेश भाजपा महामंत्री भरत वर्मा, जिला अध्यक्ष रमेश पटेल, पूर्व संसदीय सचिव कोमल जंघेल की उपस्थिति में आयोजित की गई।
 

संकल्प से सिद्धि तक की यात्रा शुरू
इस मौके पर पत्रकारों को बधाई देते सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि पत्रकारों के आवास हेतु संकल्प से सिद्धि तक ही यात्रा शुरू हुई है। प्रेस क्लब के अध्यक्ष सचिन अग्रहरि व सभी सदस्यों के निरंतर प्रयासों से लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने  कहा कि पत्रकार समाज के चौथे स्तंभ हैं, उनका प्रयास सफल हो रहा है। 

कार्यक्रम में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि एकता और लगनशीतला का ही परिणाम है कि आज पत्रकारों के आवासीय भूमि में मूलभूत सुविधाओं के तहत विकास कार्य जारी है। राजनांदगांव के पत्रकारों के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। प्रदेश में भाजपा सरकार ने 2018 में जमीन आवंटन की प्रक्रिया की शुरूआत की थी। आज पांच साल बाद उस जमीन पर विकास के लिए दो करोड़ से अधिक की राशि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अनुशंसा से प्राप्त हुई है। सांसद संतोष पांडेय का भी सहयोग रहा है। सबसे बड़ा प्रयास प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रहरि एवं सदस्यों का रहा है। उन्होंने पत्रकारों को शुभकामनाएं प्रेषित की। पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने कहा कि पत्रकारों के आवास के लिए भाजपा ने ही शुरूआत की थी। भाजपा सरकार ही संवारेगी।
 

पत्रकारों के लिए दुर्लभ उपलब्धि
इस मौके पर प्रेस क्लब के संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुशील कोठारी ने कहा कि कार्यक्रम को आज यदि देखे तो ऐसा लगता है कि छोटा कार्यक्रम है, लेकिन हमारे इस कार्यक्रम के पीछे दुर्लभ उपलब्धि है। कालोनी का स्वरूप जो हम सबके सामने आने वाला है, इसकी शुरुआत हो चुकी है। प्रदेश के अन्य जिले के पत्रकार भी इस उपलब्धि प्रक्रिया के संबंध में जानकारी लेते हैं, धीरे-धीरे वे भी प्रयास करेंगे। शुरूआत राजनांदगांव से हुई है और इसका श्रीगणेश पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के आशीर्वाद और प्रयास से यह संभव हो पाया है। इस शानदार उपलब्धि के लिए प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रहरि के निरंतर प्रयास करना भी बड़ी वजह है।

पत्रकारों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम से पूर्व कालोनी में निर्माणाधीन कार्यों का कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने जायजा लिया एवं प्रेस क्लब के सदस्यों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार किशोर शिल्लेदार व  आभार प्रदर्शन प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रहरि ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रेस क्लब के संरक्षक अशोक पाण्डेय, जितेन्द्र मिश्रा, पुरुषोत्तम तिवारी, श्याम खंडेलवाल, प्रेस क्लब हाउसिंग बोर्ड सोसायटी के अध्यक्ष मिथलेश देवांगन सहित प्रेस क्लब एवं हाउसिंग बोर्ड सोसाईटी के समस्त सदस्य एवं संचालक उपस्थित थे।

 

 


अन्य पोस्ट