राजनांदगांव

पेड़ काटने का विरोध करने पर महिला पर हमला
15-Mar-2024 3:49 PM
पेड़ काटने का विरोध करने पर महिला पर हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 मार्च। शहर के दीवानपारा में एक महिला को पेड़ काटने का विरोध करना महंगा पड़ गया। महिला के आपत्ति से भडक़े मोहल्ले के एक युवक ने डंडे से सिर पर वार कर दिया। हमले से महिला के सिर में चोंट पहुंची है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना 14 मार्च की है।

मिली जानकारी के मुताबिक दीवानपारा की रहने वाली 45 साल की महिला प्रभा केमे के घर के सामने अशोक का पेड़ था, जिसे पड़ोस के रहने वाले सूर्यकांत उर्फ छोटू पांडे सीसीटीवी कैमरा लगाने के नाम पर काटने की कोशिश कर रहा था। पेड़ काटने का केमे परिवार द्वारा विरोध किया गया। इस आपत्ति से छोटू पांडे और उसका परिवार के अन्य सदस्य भी विवाद में कूद पड़े और अश्लील-गाली गलौज करने लगे। इस दौरान छोटू पांडे ने अपनी कार से डंडा निकालकर शिकायतकर्ता महिला के सिर पर जोरदार वार कर दिया। जिससे उसके सिर पर चोंट पहुंची। बीच-बचाव करने आए केमे परिवार की काजल, सिद्धार्थ को भी डंडे से चोंट पहुंची। पुलिस ने शिकायत के बाद मामले को जांच में लिया है।


अन्य पोस्ट