राजनांदगांव
गुंडा-बदमाशों पर पुलिस की नजर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 मार्च। शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने विजुअल पुलिसिंग के तहत संध्या गश्त किया। आगामी होली एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहर के भीड़भाड़ इलाकों में पैदल पेट्रोलिंग किया। पेट्रोलिंग के दौरान भीड़भाड़ स्थानों से ट्रैफिक को हटाया गया एवं संदिग्ध लोगों की जांच कर हिदायत दी गई। साथ ही गुंडा बदमाश व असामाजिक तत्वों पर राजनंादगांव पुलिस की लगातार पैनी नजर है। एएसपी राहुल देव शर्मा अपने दलबल के साथ शहर में पैदल पेट्रोलिंग किया। इस दौरान शहर के थाना प्रभारीगण शामिल थे।
मिली जानकारी के अनुसार 13 मार्च को विजुअल पुलिसिंग के तहत आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली त्यौहार को मद्देनजर रखते शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर एएसपी राहुल देव शर्मा द्वारा विजुअल पुलिसिंग के तहत स्वयं पैदल पेट्रोलिंग के लिए शहर में निकले। उनके साथ थाना प्रभारी कोतवाली, लालबाग, बसंतपुर, चौकी चिखली प्रभारी द्वारा अपने दल-बल के साथ पैदल मार्च करते शहर के मुख्य चौक-चौराहों एवं शहर के मुख्य मार्ग मानव मंदिर चौक, इमाम चौक, भारतमाता चौक, गंज चौक, सिनेमा लाईन, हलवाई लाईन, गुड़ाखू लाईन, कामठी लाईन, रामाधीन मार्ग तथा भीड़भाड़ वाले जगहों पर भीड़ होने की संभावना को देखते शहर के अंदर एवं आउटर में असामाजिक तत्वों को चेक कर संदिग्धों से पूछताछ किया गया। गुंडा बदमाश व निगरानी बदमाशों पर सतत निगाह रखते पैदल पेट्रोलियम किया गया। जिससे सामाजिक तत्वों में भय का माहौल बना रहेगा और आम जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा। साथ ही ज्वेलरी दुकानों के संचालकों को अतिरिक्त कैमरा रोड की तरफ लगवाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार थाना डोंगरगढ़, घुमका एवं ओपी सुरगी पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग किया गया। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


