राजनांदगांव

मां का फर्जी हस्ताक्षर कर खाते से निकाले 30 लाख
12-Mar-2024 2:28 PM
मां का फर्जी हस्ताक्षर कर खाते से निकाले 30 लाख

तीन साल बाद भोपाल से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 मार्च।
चेक को चोरी कर फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से जमा लाखों रुपए निकालकर 3 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने भोपाल (मध्यप्रदेश) से पकडक़र कार्रवाई की। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की कार्रवाई की गई। बताया गया कि आरोपी द्वारा 29 लाख 88 हजार रुपए की धोखाधड़ी किया था। बताया गया कि आरोपी आदतन अपराधी है। इसके विरूद्ध पूर्व में थाना घुमका और कोतवाली राजनांदगांव में आपराधिक प्रकरण दर्ज है। 

मिली जानकारी के अनुसार तुलसीपुर निवासी शमीम खान (70) की लिखित आवेदन जांच पर धारा 420 भादवि का अपराध घटित होना पाए जाने से आरोपी मेहताब अहमद निवासी तुलसीपुर के खिलाफ 24 अक्टूबर 2021 को अपराध क्रमांक 689/21 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी 3 सितंबर को 12 बजे अपनी मां प्रार्थिया शमीम खान के स्टेट बैंक राजनांदगांव एवं बैंक ऑफ बड़ोदा के खाता में जमा रकम को प्रार्थिया के चेक को चोरी कर फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से 29 लाख 88 हजार रुपए को फर्जी तरीके से आहरण कर धोखाधड़ी कर घटना दिनांक से फरार था। विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 380 भादवि समाहित किया जाकर आरोपी की पतासाजी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देश एवं एएसपी  राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में थाना कोतवाली से आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस टीम घटित कर तकनीकी सहायता  से भोपाल में होना पता चलने पर भोपाल टीम रवाना किया गया था, जहां मुखबिर की सूचना पर आरोपी मेहताब अहमद खान हाल कोलार रोड़ अवंतिका होम फेस-01 जिला भोपाल मप्र को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसे हिरासत में लेकर राजनांदगांव लाया गया। पूछताछ पर अपराध घटित करना स्वीकार करने एवं पूर्व अपराधिक रिकार्ड होने से 11 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया। आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया। 


अन्य पोस्ट