राजनांदगांव

पीएम ने महिलाओं के खाते में एक हजार की अंतरित
11-Mar-2024 3:12 PM
पीएम ने महिलाओं के खाते में एक हजार की अंतरित

 जिले की दो लाख 58633 महिलाओं को मिला लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 11 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से वर्चुअल माध्यम से राजधानी रायपुर में आयोजित महतारी वंदन सम्मेलन में जुडक़र महतारी वंदन योजना की शुरूआत की। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय महतारी वंदन सम्मेलन में शामिल हुए। स्थानीय पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले की 2 लाख 58 हजार 633 महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से महतारी वंदन योजना की 1000 रुपए की पहली किस्त का अंतरण किया गया। इसके साथ ही जिले के डोंगरगांव विकासखंड के प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी सांस्कृतिक भवन डोंगरगांव, डोंगरगढ़ विकासखंड के कृषि मंडी रेस्ट हाउस के पास डोंगरगढ़ और छुरिया विकासखंड के सामुदायिक भवन छुरिया में भी महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया।

पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जिले में युवा साथ फाउंडेशन के सहयोग से सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा कॉर्पोरेट समाजिक दायित्व सीएसआर अंतर्गत उन्नत नर्सरी शिक्षा को बढ़ावा देने 835 आंगनबाड़ी केन्द्रों में एलईडी टीवी प्रदान किया गया। कपड़ा व्यवसाय के लिए मां बम्लेश्वरी मां काली स्वसहायता समूह फरहद की महिलाओं को एक लाख रुपए का चेक ऋण राशि के रूप प्रदान किया गया।

इसी तरह कृषि कार्य के लिए मां लक्ष्मी स्वसहायता समूह बागतराई की महिलाओं को 50 हजार रुपए चेक, सक्षम योजना के अंतर्गत व्यवसाय करने अमिता चौहान को एक लाख रुपए, सक्षम योजना के अंतर्गत लान्ड्री शॉप शुरू करने प्रभा निर्मलकर को एक लाख रुपए का चेक ऋण राशि के रूप प्रदान किया गया। बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाने के लिए सुपोषण कीट कार्यक्रम में प्रदान किया गया। कार्यक्रम में 20 बीपीएल परिवारों को राशन कार्ड वितरित किया गया।

इस अवसर पर सचिन बघेल, रमेश पटेल, संतोष अग्रवाल, कोमल सिंह राजपूत, राजेन्द्र गोलछा, प्रतीक्षा भण्डारी, संगीता गजभिये, कलेक्टर संजय अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास गुरूप्रीत कौर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं महिलाएं उपस्थित थी।


अन्य पोस्ट