राजनांदगांव

नांदगांव लोस की जनता भूपेश को सिर आंखों पर बिठाने है तैयार - महेन्द्र
10-Mar-2024 2:42 PM
नांदगांव लोस की जनता भूपेश को सिर आंखों पर बिठाने है तैयार - महेन्द्र

पूर्व सीएम की ऐतिहासिक मतों से होगी जीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 मार्च।
जिला पंचायत सदस्य व जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के महामंत्री महेंद्र यादव ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र से टिकट मिलने से इस क्षेत्र के चारों जिले कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव तथा चौकी-मोहला-मानपुर जिलों की जनता में खुशी का संचार हुआ है। उनके टिकट मिलने की खुशी में जगह-जगह मिठाइयां बांटी और पटाखे फूटे। 

वहीं भाजपा के लोकसभा टिकट के दावेदारों और उनके समर्थकों के चेहरों में हल्की मुस्कान आ गई है। भाजपा से  दूसरी बार रिपीट होने वाले व जनता से पांच साल दूरी बनाए रखने वाले सांसद को पार्टी ने दूसरी बार टिकट देकर खतरा मोल ले लिया है और उनके समक्ष श्री बघेल के रूप में कद्दावर नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रूप में भाजपा उम्मीदवार श्री पांडे को पटकनी देने तत्पर हैं।

श्री यादव ने कहा कि भूपेश बघेल की उम्मीदवारी से भाजपा में भीतरघात की संभावना कई गुना बढ़ गई है। वहीं कांग्रेस के विभिन्न खेमें के लोग एक छत्र के नीचे आ जाएंगे। इससे बघेल की जीत का अंतर लाखों में होगा। 

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके अपने कार्यकाल के दौरान राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में कराए गए विभिन्न विकास निर्माण कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा-सीधा लाभ भारी बहुमत के रूप में अवश्य मिलेगा। जनता उन्हें सिर आंखों पर बैठाने के लिए तैयार खड़ी है।

 


अन्य पोस्ट