राजनांदगांव

गाली-गलौज व मारपीट, आरोपी गिरफ्तार
10-Mar-2024 2:39 PM
गाली-गलौज व मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 मार्च।
रास्ते में लोगों को गाली-गलौज करने वाले और पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। 
पुलिस के अनुसार 9 मार्च को एसपी मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु. अधि. डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व क्षेत्र में चोरी, लूट, अवैध शराब बिक्री व संवेदनशील मामलो के गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। 9 मार्च को अनावेदक कुंदन गिरी गोस्वामी 23 साल निवासी सुखरी जो अर्जुनी से गोडऱी मार्ग पर जनसामान्य को देख कर बेवजह गाली-गलौच करता था, जिसे समझाने पर नहीं मानने एवं अंगद बारमाटे 35 साल निवासी बगदई जो गांव के आवेदक को पुरानी रंजिशवश मारपीट किया, जो समझाने पर नहीं मानने से दोनो को धारा-151 जाफौ  के तहत गिरफ्तार कर धारा 107,116(3) जाफौ  के तहत ईस्तगासा तैयार कर मान. अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डोंगरगांव के कार्यालय पेश किया गया है। उक्त कार्रवाई में पुलिस स्टाफ  डोंगरगांव की विशेष भूमिका है।


अन्य पोस्ट