राजनांदगांव

बघेल को नांदगांव से प्रत्याशी बनाकर कांग्रेस ने रचा षडयंत्र - अशोक
09-Mar-2024 4:50 PM
बघेल को नांदगांव से प्रत्याशी बनाकर कांग्रेस ने रचा षडयंत्र - अशोक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 मार्च।
भाजपा नेता अशोक चौधरी ने  कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बनाए जाने पर कांग्रेस द्वारा भूपेश बघेल को शहीद करने का षड्यंत्र रचा गया है।  

सर्वविदित है कि पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने राजनांदगांव की घोर उपेक्षा किया है। ब्रिटिश जमाने का शासकीय प्रेस राजनांदगांव से हटा लिया गया, ब्रिज कॉरपोरेशन का प्रदेश कार्यालय राजनांदगांव से हटा लिया, राजनांदगांव दिग्विजय स्टेडियम का नगर निगम से चलने वाला लाइट कटवा दिया, यहां तक  स्टेडियम से सफाई कर्मी भी बंद करवा दिया। 

राजनांदगांव से हमेशा से नफरत करने वाले भूपेश बघेल राजनांदगांव की जनता से किस मुंह से वोट मांगेंगे, उनके मुख्यमंत्रित्व काल में कवर्धा और पंडरिया में रोहिंग्या मुसलमानों को जबरदस्ती बसाया गया, उनके राशन कार्ड बनवाकर उनको बहुत सारी सहूलियत प्रदान की गई। जिसका खामियजा मोहम्मद अकबर को विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ा है। अब राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र की जनता भूपेश बघेल को सजा देने का कार्य करेगी। 

भूपेश बघेल ने अपने वक्तव्य में कहा है कि राजनांदगांव की जनता चुनाव लड़ेगी और राजनांदगांव की जनता चुनाव जीतेगी। मैं इस बात का समर्थन करता हूं कि राजनांदगांव की जनता अपने क्षेत्र की घोर उपेक्षा करने वाले भूपेश बघेल को हराकर अपनी जीत संतोष पांडे के माध्यम से तय करेगी। यह राजनांदगांव जनता की वास्तविक जीत होगी।


अन्य पोस्ट