राजनांदगांव

पशु तस्करी के दो फरार आरोपी गिरफ्तार
09-Mar-2024 4:49 PM
पशु तस्करी के दो फरार आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 मार्च।
पशुक्रूरता के फरार आरोपियों को घुमका पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। दोनों फरार आरोपी दुर्ग-भिलाई के रहने वाले हैं। 
मिली जानकारी के अनुसार 30 जनवरी 2024 को घुमका पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुड़पार-उपरवाह राजनांदगांव से होते हुए महाराष्ट्र की ओर छह पहिया वाहन में मवेशी भरकर उसका चालक कत्लखाना ले जा रहा है की सूचना पर तस्दीक के लिए थाना घुमका ग्राम उपरवाह पहुंचा। उपरवाह में वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान मुड़पार तरफ से एक लाल ईंट रंग की छह पहिया वाहन आ रही थी। जिसके पीछे डाला में मवेशियों को ठूंसकर भरा गया था। उक्त वाहन के चालक द्वारा पुलिस को देखकर वाहन को वापस मोडक़र भागते हुए थोड़ी दूर जाकर चालक द्वारा डाला में ठूंसकर भरे हुए 25 से 30 मवेशियों को डाला से गिराकर भगा दिया एवं स्वयं चालक वाहन को मौके पर छोडक़र वहां से फरार हो गया। 

मवेशियों को डाला से गिराने पर दो मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई और शेष मवेशी वहां से उपरवाह गांव खेत तरफ भाग गए। भागे मवेशियों को ढूंढने पर 29 मवेशी जब्त  कर बंजारी गौशाला पिंजरापोल ग्राम बरगाही में सुरक्षार्थ रखवाया गया। छह पहिया वाहन के अज्ञात आरोपी चालक के विरूद्ध धारा 4, 6, 10 छग  कृषक पशु परि. अधि. 2004 एवं 11 पशु के प्रति क्रूरता  के निवारण अधिनियम 1960,  429 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विववेचना में लिया गया। विवचेना दौरान आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था। प्रकरण को गंभीरता से लेते थाना घुमका पुलिस द्वारा फरार आरोपी संगीत मधुकर और भरत निषाद को 8 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष पेश किया गया है।
 


अन्य पोस्ट