राजनांदगांव

जिला व्यय अनुवीक्षण समिति (डीईएमसी) गठित
09-Mar-2024 4:08 PM
जिला व्यय अनुवीक्षण समिति (डीईएमसी) गठित

राजनांदगांव, 9 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में उत्पन्न विवाद का निराकरण, अभ्यर्थी को नोटिस जारी होने तथा नोटिस का जवाब प्राप्त होने के समय से 72 घण्टे के भीतर करने जिला व्यय अनुवीक्षण समिति (डीईएमसी) का गठन किया है। समिति में व्यय प्रेक्षक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6-राजनांदगांव को अध्यक्ष तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल एवं अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी (निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण)इंदिरा नवीन सिंह को सदस्य बनाया गया है।

जिला व्यय अनुवीक्षण समिति (डीईएमसी) द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6-राजनांदगांव अंतर्गत निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय के दैनिक लेखा संधारण के संबंध में प्राप्त शिकायत एवं लेखे के जांच में किसी भी प्रकार के विवाद उत्पन्न होने पर विवाद का निराकरण निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर जारी अनुदेशों का सारसंग्रह जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी।


अन्य पोस्ट