राजनांदगांव

15 लाख का सौदा होने के बाद भी नहीं की जमीन की रजिस्ट्री
09-Mar-2024 1:28 PM
15 लाख का सौदा होने के बाद भी नहीं की जमीन की रजिस्ट्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 मार्च।
शहर के एक ठेकेदार के साथ जमीन सौदे के नाम पर लाखों रुपए का धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जमीन बेचने के लिए ठेकेदार से 15 लाख रुपए लेकर ऐनवक्त पर आरोपी मुकर गया। अदालत के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय बल्वेदबाग के रहने वाले नवीन अग्रवाल ने तकरीबन ढाई साल पूर्व 30 अक्टूबर 2021 से लेकर 23 फरवरी 2022 के बीच स्टॉम्प में लगभग एक एकड़ जमीन का 15 लाख रुपए में सौदा हुआ। अक्टूबर 21 से फरवरी 22 के बीच इकरारनामा के तहत तीन बार 15 लाख रुपए भूमि मालिक भूषण तिवारी को दिया गया। पूरी रकम लेकर 25 अप्रैल 2022 को रजिस्ट्री कराने की तारीख तय की गई। 

पीडि़त तय समय पर रजिस्ट्री कार्यालय पहुंच गया, लेकिन जमीन मालिक नहीं पहुंचा। इसके बाद पीडि़त ने रकम वापसी की मांग की। जिसके लिए वह हील-हवाला करने लगा। 
आखिरकार आरोपी की खराब नीयत को समझते हुए पीडि़त ने अदालत में परिवाद दायर किया। अदालत के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया।

 


अन्य पोस्ट