राजनांदगांव

अजय पारख का निधन
05-Mar-2024 6:34 PM
अजय पारख का निधन

राजनांदगांव, 5 मार्च। धर्म निष्ठ श्रावक अजय पारख लाल सुपुत्र स्व. शिवचंद पारख का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वे भाजपा के वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख एवं समाजसेवी गौतम पारख के छोटे भाई थे। सोमवार को गंज लाइन स्थित उनके घर से अंतिमयात्रा मुक्तिधाम के लिए निकाली गई। जिसमें शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए।


अन्य पोस्ट