राजनांदगांव

दहेज हत्या, 4 गिरफ्तार
05-Mar-2024 3:46 PM
दहेज हत्या, 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 5 मार्च। दहेज मृत्यु के प्रकरण में  केसीजी पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार मृतिका पुष्पा साहू का विवाह आरोपी श्रीराम साहू से वर्ष 2017 में अप्रैल माह रामनवमी के दिन हुई थी। शादी के बाद से आरोपीगण द्वारा मिलकर पुष्पा साहू को दहेज में फ्रीज व मोटर साइकिल नहीं लाए हो कहकर मारपीट कर प्रताडि़त करते थे। इस कारण पुष्पा साहू अपने मायके दो बार भागकर चली गई, जहां समाज प्रमुख व मायके वाले के समझाने पर वापस ससुराल आने के बाद पुन: आरोपीगण उसके पति श्रीराम साहू, देवर भूपेश साहू, ससुर नंदलाल साहू, सास पार्वती साहू द्वारा लगातार मारपीट कर प्रताडि़त करने के कारण परेशान होकर अपने ससुराल खैरबना के कमरे के पंखा में साड़ी का फंदा  बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मर्ग क्रमांक 40/2023 धारा 174 जाफौ की जांच पर आरोपीगण के विरूद्ध  थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 82/2024 धारा 304-बी, 498(क) (ख),  34 भादसं,  3, 4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम पंजीबद्ध किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे के नेतृत्व में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले द्वारा प्रकरण के आरोपी श्रीराम साहू (28), भूपेश साहू (26), नंदलाल साहू (53) एवं पार्वती साहू (50) को 4 मार्च को गिरफ्तार किया गया,  जिसे न्यायालय पेश किया गया है, जहां से  न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट