राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 मार्च। प्रेम-प्रसंग में फंसाकर बाद में उसे निराश कर आत्महत्या करने मजबूर करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मृतिका द्वारा अपने हस्तलिखित आत्महत्या नोट में आरोपी का नाम भी लिखा है।
मिली जानकारी के अनुसार 4 मार्च को एसपी मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु. अधि. डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया राजनांदगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व में थाना डोंगरगांव में मर्ग क्र. 98/22 धारा-174 जाफौ की मर्ग डायरी के जांच क्रम में पंचानों व गवाहों का कथन लिया गया है एवं मृतिका के पास से मिले आत्महत्या नोट का परीक्षण क्यूडी शाखा पुलिस मुख्यालय रायपुर से कराया गया है।
विशेषज्ञ द्वारा आत्महत्या नोट को मृतिका के ही हस्तलिखित होना लेख किया गया है। मृतिका ने अपने आत्महत्या नोट में कोमेश राणा निवासी ग्राम बननवागांव द्वारा ईज्जत के साथ खिलवाड़ करना के संबंध में लेख किया गया है। मृतिका का शव का पीएम एवं गवाहों तथा पंचानों का कथन किया गया है। जांच पर आरोपी कोमेश राणा द्वारा मृतिका को प्रेम-प्रसंग में फंसाकर बाद में उसे निराश कर आत्महत्या करने पर विवश करना पाया गया है, जो कृत्य अपराध धारा-306 भादवि का घटित होना पाया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाए जाने से 4 मार्च को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है।