राजनांदगांव

ठाकुरटोला में रोजगार दो न्याय दो अभियान की शुरूआत
05-Mar-2024 3:39 PM
ठाकुरटोला में रोजगार दो न्याय दो अभियान की शुरूआत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 मार्च।
युवा कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष गुरभेज सिंह माखीजा एवं जिला शहर उपाध्यक्ष मुकेश निर्मलकर के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने रोजगार दो न्याय दो अभियान की शुरूआत गत् दिनों ग्राम ठाकुरटोला में जनसभा कर केंद्र की 10 साल की भाजपा सरकार के खोखले वादों को उजागर किया। जिसमें युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा भी शामिल हुए। इस दौरान भाजपा सरकार के किए वादे और गारंटी को जुमला बताया। वहीं केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।

युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि हमने कुछ दिन पहले रोजगार दो न्याय दो अभियान की शुरूआत पूरे प्रदेश में की। जिसके तहत ग्राम ठाकुरटोला में जनसभा में शामिल हुए। हम प्रदेश के सभी वार्ड एवं पंचायत में घूमकर केंद्र सरकार के 10 साल की नाकामियों और प्रदेश सरकार के आधे-अधूरे वादों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। शहर अध्यक्ष श्री माखीजा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। जिसमें वह असफल रही एवं छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आते ही युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना भी बंद कर दिया।

इस दौरान अंगेश्वर देशमुख, अजय मारकंडे, इंदु वर्मा, चेतन भानुशाली, मानव देशमुख, विशु अजमानी, कुबेर वैष्णव, आशीष रामटेके, पवन राजपूत, सुनील कोठरी, रवि साहू, चंद्रकांत साहू, डेहर साहू, राहुल साहू, शंकर देशलाहरा, लेखु टंडन, अवध सिन्हा, सुरेश, धानसिंग, भूषण बंजारे, लक्की चंद्राकर, हेमंत साहू, दौलत साहू, नोहर साहू, चन्द्रशेखर साहू, धरम जोशी, मोती राम जांगड़े, दीनदयाल साहू, भोला कौशिक, संतोष बंजारे, पारसदास साहू आदि उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट