राजनांदगांव

सट्टा खिलाने वाले 3 आरोपी पकड़ाए
05-Mar-2024 3:37 PM
सट्टा खिलाने वाले 3 आरोपी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 मार्च।
मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा लिखने वाले आदतन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों से 3 सट्टा-पट्टी, नगदी रकम और तीन नग मोबाइल व एक मोटर साइकिल को जब्त किया। पुलिस ने छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई कर रिमांड में भेजने की कार्रवाई की। 

मिली जानकारी के अनुसार केसीजी पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक भीमसेन यादव के नेतृत्व में थाना गंडई पुलिस द्वारा अपराधिक गतिविधियों एवं सभी किस्म के अवैध कारोबार पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। 

इसी क्रम में एक मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पेंडरवानी निवासी आत्माराम धुर्वे अपने अन्य साथियों के साथ पेंडरवानी से संबलपुर जाने वाले कच्ची मार्ग तालाब के पास अवैध रूप से अंको एवं मोबाइल से रुपए-पैसे का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी एवं मोबाईल से ऑनलाईन सट्टा खेला रहा है। सूचना पर रवाना होकर रेड कार्रवाई किया गया। कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले। तीन लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया। जिसमें आत्माराम धुर्वे 35 साल साकिन पेंडरवानी के कब्जे से नकदी रकम 1100 रुपए, एक नग मोबाईल, मोबाईल के व्हाट्सअप एवं टेक्सट मेसेज से सट्टा खेलाने तथा पेमेंट लेनदेन का स्क्रीन शॉट 10 प्रति, सट्टा-पट्टी 01, 01 डॉट पेन, एक मोटर साइकिल व आकाश सेन 26 साल ग्राम चिलगुड़ा से नकदी रकम 700 रुपए, 01 मोबाईल, मोबाईल के व्हाट्सअप एवं टैक्स मेसेज से सट्टा खिलाने तथा पेमेंट लेनदेन का स्क्रीन शॉट 04 प्रति, सट्टा-पट्टी 01 , 01 डॉट पेन एवं भूपेन्द्र पटेल 39 साल साकिन बरबसपुर से नकदी रकम 320 रुपए, 01 मोबाईल, मोबाईल के व्हाट्सअप एवं टेक्सट मेसेज से सट्टा खेलाने तथा पेमेंट लेनदेन का स्क्रीन शॉट 02 प्रति जब्त किया गया। आरोपी का कृत्य छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6, 7 के तहत पाए जाने से आरोपियों के विरूद्ध विधिवत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है।


अन्य पोस्ट