राजनांदगांव

भाजपा ने मनाई शास्त्रीजी की पुण्यतिथि
05-Mar-2024 3:26 PM
भाजपा ने मनाई शास्त्रीजी की पुण्यतिथि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 मार्च।
जिला भाजपा कार्यालय में गत् दिनों वरिष्ठ नेता पं. शिवकुमार शास्त्री की तेरहवीं पुण्यतिथि पूरी श्रद्धा के साथ मनाई। भाजपा मीडिया सेंटर के अनुसार इस दौरान उपस्थित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पं. शास्त्री के कार्यों का स्मरण करते कहा कि वे सचमुच गजब की सूझ-बूझ के धनी थे, उनमें उत्कष्ठ क्षमता थी। 

वे कठिन से कठिन परिस्थितियों में शांत व प्रसन्नचित रहा करते थे, कैसी भी राजनीतिक परिस्थिति रही हो, उन्होंने अपना संयम कभी नहीं खोया। उन्होनें पार्टी का जनाधार बढ़ाने ग्रास रूट स्तर पर संघर्ष कर संगठन को खड़ा किया। वे भाजपा की नई पीढ़ी के लिये सदैव प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे। 

इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, वरिष्ठ नेता संतोष अग्रवाल, सचिन बघेल, मधुसूदन यादव, राजेन्द्र गोलछा, पंडित शास्त्री के पुत्र पातंजली बाजपेयी, रूपचंद भीमनानी, प्रकाश सांखला, विरेन्द्र जैन, रघुवीर वाधवा, सुनील बाजपेयी, नरेश बैद पतली, राजेश श्यामकर, राजेश गुप्ता अग्रहरि, योगेशदत्त मिश्रा, मूलचंद लोधी, आकाश चोपड़ा, रवि सिन्हा, तरूण लहरवानी, अतुल रायजादा, हकीम खान, सुमीत भाटिया, वि_ल पटेल सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट