राजनांदगांव

दिव्यांग बच्चों का स्पोट्र्स इवेंट
05-Mar-2024 2:19 PM
दिव्यांग बच्चों का स्पोट्र्स इवेंट

दिव्यांग बच्चों को मिला प्रतिभा दिखाने का अवसर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 मार्च।
समग्र शिक्षा के समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग विद्यार्थियों का स्पोट्र्स इवेंट मोहला के ग्राम हेरकुटुम्ब में आयोजित हुआ। 
इस आयोजन में मोहला, मानपुर और अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों के दिव्यांग विद्यार्थियों ने अलग-अलग खेल विधाओं में अपना प्रदर्शन दिखाया। समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को सामान्य बच्चों के साथ हर प्रकार की शैक्षिक गतिविधियां कराए जाने की शासन का निर्देश है। जिसके तहत विभाग में समावेशी शिक्षा का संचालन किया जा रहा है।

समग्र शिक्षा मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के नोडल अधिकारी राजेंद्र कुमार देवांगन ने बताया कि दिव्यांग बच्चों सामान्य बच्चों की तरह अपनी प्रतिभा दिखाने एवं उनमें आत्मविश्वास व प्रोत्साहन बढ़ाने के उद्देश्य से स्पोट्र्स इवेंट का आयोजन किया गया। इस इवेंट में अलग-अलग कैटिगरी के दिव्यांग बच्चों के लिए 12 खेल विधाएं आयोजित हुई। प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र मोमेंटो एवं गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। 

आयोजन में मुख्य रूप से बीआरसी खोमलाल वर्मा, बीआरपी युगल किशोर ध्रुव, पीटीआई पायल दिल्लीवार, ललित सिन्हा,कुमार लाल पुरामे, नूतन साहू आदि का विशेष सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट