राजनांदगांव

जेठ ने किया प्राण घातक हमला
05-Mar-2024 1:39 PM
जेठ ने किया प्राण घातक हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 5 मार्च। मोहला-मानपुर-चौकी जिले के जोबटोला में एक पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला पर उसके जेठ ने कातिलाना हमला कर दिया। कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला करने से जख्मी महिला को मेडिकल कॉलेज में उपचारार्थ भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक जोबटोला की रहने वाली सोहनबाई रोज की तरह 4 मार्च की सुबह लगभग 8 बजे घर का कचरा फेंकने के लिए बाहर निकली थी। उसी दौरान उसके जेठ शीतल मंडावी ने देवीधामी का काम की बात को लेकर महिला पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उसके पीठ और गले में गहरे जख्म हो गया। खून से लथपथ महिला को अं. चौकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे उच्च उपचार के लिए राजनांदगांव रिफर किया गया।

बताया गया है कि वारदात के वक्त घायल महिला का पति यानी आरोपी का छोटा भाई मंगाराम मंडावी रोजगार गारंटी योजना के तहत गांव में चल रहे डबरी के काम में व्यस्त था। एक ग्रामीण द्वारा घटना की सूचना दी गई। मौके पर जाकर घायल पत्नी को पति ने किसी तरह अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी बृजेश सिन्हा का कहना है कि महिला की स्थिति स्थिर है। मामले की जांच जारी है।


अन्य पोस्ट