राजनांदगांव

आशाराम की रिहाई को लेकर सडक़ों पर उतरी महिलाएं
04-Mar-2024 2:46 PM
आशाराम की रिहाई को लेकर सडक़ों पर उतरी महिलाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 4 मार्च। महिला उत्थान मंडल व श्री योग वेदांत सेवा समिति राजनांदगांव द्वारा रविवार को संत आशारामजी बापू की रिहाई को लेकर विशाल आमसभा व भव्य यात्रा का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में महिलाएं सडक़ों पर उतरकर संत आशारामजी बापू की रिहाई की मांग की। यात्रा का शुभारंभ महावीर चौक से होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरकर म्युनिसिपल स्कूल स्थित गांधी सभागार में समापन हुआ।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ अध्यक्ष व किसान नेता अशोक चौधरी, विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल विभाग मंत्री छत्तीसगढ़ प्रांत अरूण गुप्ता ने संत आशाराम की रिहाई की मांग को लेकर सांसद संतोष पांडे व कलेक्टर को सर्वोच्च न्यायालय, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

इस यात्रा में महिला उत्थान मंडल व श्री योग वेदांत सेवा समिति के पदाधिकारियों सहित खैरागढ़, गंडई, मोहला, चौकी, छुरिया, डोंगरगढ़, डोंगरगांव समिति के साधकगण, प्रतिष्ठित नागरिक व सामाजिक संगठन के सदस्य शामिल थे।


अन्य पोस्ट