राजनांदगांव

ढाई दशक बाद संतोष रिपीट होने वाले पहले उम्मीदवार
03-Mar-2024 4:48 PM
ढाई दशक बाद संतोष रिपीट होने वाले पहले उम्मीदवार

  केंद्रीय नेतृत्व से करीबी होने का फायदा मिला पांडे को  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 3 मार्च।
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने ताल ठोंकते हुए 195 प्रत्याशियों की पहली सूची में छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोस के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। राजनांदगांव लोकसभा से संतोष पांडे दोबारा पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार बनाए गए हैं। पांडे को दूसरी बार पार्टी ने चुनावी समर में उतारा है। लोकसभा लगभग ढ़ाई दशक बाद यह मौका आया है, जब किसी सांसद को दोबारा चुनाव लडऩे प्रत्याशी घोषित किया गया है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय नेतृत्व के करीबी होने का पांडे को पूरा फायदा मिला। 

आरएसएस पृष्ठभूमि वाले पांडे ने मौजूदा कार्यकाल में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के साथ लगातार न सिर्फ संपर्क बनाए रखा, बल्कि पार्टी के द्वारा दिए गए जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया। विधानसभा चुनाव में पार्टी ने पांडे को बस्तर जैसे चुनौतीपूर्ण संभाग का प्रभारी बनाया। भाजपा का विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन रहा। सांसद निर्वाचित होने के बाद पांडे ने दिल्ली दरबार में अपनी पैठ को मजबूत किया। राष्ट्रीय नेताओं में उनकी जान-पहचान मजबूत होती चली गई। अपने राजनीतिक संपर्कों का उन्होंने क्षेत्र के विकास में भरपूर इस्तेमाल किया। विशेषकर उन्होंने ट्रेनों के ठहराव को लेकर विशेष रूचि ली। नतीजतन राजनंादगांव और डोंगरगढ़ में कई अहम ट्रेनों का स्टापेज मिला। सांसद पांडे अच्छे वक्ता के रूप में भी जाने जाते हैं। धार्मिक कार्यक्रमों में उनकी बोली को हमेशा क्षेत्र में पसंद किया जाता रहा है। खास बात यह है कि दोबारा टिकट हासिल करना उनके लिए काफी चुनौतीभरा रहा। 

पांडे को पार्टी के भीतर अंदरूनी खींचतान से भी तनाव का सामना करना पड़ा। आसन्न लोकसभा चुनाव के लिए उनकी उम्मीदवारी को पूर्व सांसदद्वय मधुसूदन यादव और अभिषेक सिंह से काफी कड़ी चुनौती मिल रही थी। पार्टी ने पांडे पर पूरा विश्वास जताते हुए दोबारा जीत हासिल करने की उम्मीद लेकर प्रत्याशी बनाया। 90 के दशक से लेकर आज पर्यन्त भाजपा ने किसी भी उम्मीदवार को दोबारा मौका नहीं दिया। 

हालांकि 80 के दशक के आखिरी दौर में धर्मपाल गुप्ता दो बार टिकट हासिल करने वाले भाजपा के प्रत्याशी रहे। कांग्रेस से सर्वाधिक 3 बार स्व. शिवेन्द्र बहादुर ने टिकट लेकर चुनाव लड़ा था। जिसमें 2 बार  जीत और एक बार हार का उन्हें सामना करना पड़ा था। इस बीच सांसद संतोष पांडे ने एक तरह से तमाम अटकलों को खारिज करते अपनी टिकट हासिल कर  राजनीतिक लोहा मनवाया है। 

पार्टी को उम्मीद है कि वह न सिर्फ दूसरी बार टिकट लेने वाले, बल्कि दूसरी जीत हासिल करने का रिकार्ड दर्ज करेंगे।

मोदी मंत्र बनेगा जीत का मूलमंत्र - पांडे
सांसद संतोष पांडे ने पार्टी द्वारा दोबारा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते कहा कि शत-प्रतिशत पार्टी की जीत होगी। इसकी वजह यह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर योजनाओं की गारंटी होती है। मोदी मंत्र ही जीत का मूलमंत्र बनेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो भरोसा किया है, उस पर वह पूरी तरह से खरा उतरेंगे।


अन्य पोस्ट