राजनांदगांव

सउनि और म.प्र. आरक्षक को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई
03-Mar-2024 3:01 PM
सउनि और म.प्र. आरक्षक को  सेवानिवृत्ति पर दी विदाई

राजनांदगांव, 3 मार्च। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग द्वारा सउनि जगदीश पटेल एवं म.प्र.आर. एबी गीता के सेवानिवृत्ति पर  पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव में शाल, श्रीफल एवं मोमेंटो भेंट कर विदाई दी गई। 

मिली जानकारी के अनुसार 2 मार्च को सउनि जगदीश पटेल एवं म.प्र.आर. एबी गीता  सेवानिवृत्ति होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव में पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव  मोहित गर्ग द्वारा शाल, श्रीफल  एवं स्मृति चिन्ह भेंट़ कर उनके उज्जव भविष्य की कामना कर विदाई दी गई।  इस अवसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, रक्षित निरीक्षक अरविंद साहू, पुलिस कार्यालय के मुख्य लिपिक दरवेश एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय/ रक्षित केंन्द्र के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट