राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 मार्च। पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने शनिवार सुबह ठा. प्यारेलाल स्कूल मैदान में 10वीं बोर्ड की परीक्षा दिलाने वाले परीक्षार्थियों से मुलाकात की। इस दौरान पारस वर्मा, सावन वर्मा, हर्ष रामटेके, किशुन यदु, उज्जवल कसेर, राजेन्द्र जैन, मनीष जैन एवं साथी उपस्थित रहे। पूर्व सांसद मधुसूदन ने बताया की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रतिवर्ष परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों से परिचर्चा आयोजित कर विद्यार्थियों पर परीक्षा के बढ़ते तनाव को कम करने और परीक्षा में सफलता पाने के कारगर उपायों से परीक्षार्थियों को अवगत कराने प्रयासरत रहते हैं। इसी कड़ी में संस्कारधानी के बच्चों को परीक्षा के पूर्व तनावमुक्त एवं प्रसन्नचित्त वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह एक छोटा सा प्रयास मात्र है।