राजनांदगांव

ऑनलाइन फ्रॉड से बचने किया जागरूक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 मार्च। गैंदाटोला पुलिस ने ग्राम घुपसाल में चलित थाना लगाकर उनकी समस्याएं जाना। चलित थाना के दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को ऑनलाईन ठगी समेत अन्य आपराधिक मामलों को लेकर जागरूक किया।
मिली जानकारी के अनुसार एक मार्च को एसपी मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा व एसडीओपी डोंगरगांव के मार्गदर्शन में थाना गैंदाटोला क्षेत्र के ग्राम घुपसाल में थाना स्टॉफ के साथ चलित थाना लगाया गया।
इस दौरान जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों से चर्चा कर उनसे समस्याओं की जानकारी ली। चलित थाना के दौरान वर्तमान में मोबाईल फोन के माध्यम से हो रहे बैंक फ्रॉड, ऑनलाइन फ्रॉड, सायबर ठगी, एटीएम ठगी जैसे अपराध एवं अज्ञात फोन काल से बचने, यातायात नियम का पालन, वाहन चलाने के समय हेलमेट पहनने के संबंध में बताया गया। साथ ही मोबाईल पर किसी भी धर्म-जाति आदि के संबंध में गलत बातें वायरल न करने आदि के संबंध में समझाईश दिया गया।
नवा बिहान कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को नशामुक्त के लिए लोगों को जागरूक होने व नशे से दूर रहने, नशे की लत को छोडऩे समझाईश देते महिला एवं नाबालिग बच्चों की सुरक्षा हेतु सजग रहने तथा इससे संबंधित कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई।
लोगों को सेना में अग्निवीर पद पर बच्चों को भर्ती करने प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर पंचगण, ग्राम पटेल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।