राजनांदगांव

सांसद पांडे को बधाइयां देने उमड़े नेता, आतिशबाजी
03-Mar-2024 2:43 PM
सांसद पांडे को बधाइयां देने उमड़े नेता, आतिशबाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 मार्च।
भाजपा द्वारा छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित करने की सूचना मिलने पर राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे को पुन: टिकट मिलने पर भाजपा कार्यकर्ता हर्षित हो उठे। सभी कार्यकर्ता सांसद संतोष पांडे को बधाइयां देने मानव मंदिर चौक पहुंचे, जहां युवा मोर्चा द्वारा भव्य आतिशबाजी की गई एवं पुन: सांसद पांडे को मोदी द्वारा टिकट दिए जाने पर केंद्र सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कार्यकर्ताओं ने खुशी प्रकट करते कहा कि 5 साल में सर्वाधिक सक्रिय रहने वाले सांसद पांडे को टिकट देकर मोदी ने कार्यकर्ताओं का मान सम्मान बढ़ाया है। सभी मानव मंदिर चौक पहुंचकर संतोष को बधाइयां दी और फूल मालाओं से स्वागत सत्कार किया। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, प्रदेश भाजपा के महामंत्री भरत वर्मा, नीलू शर्मा, सचिन बघेल, कोमल सिंह राजपूत, राजेंद्र गोलछा, आलोक श्रोती, डॉ. संदीप भट्टाचार्य, राजेश खांडेकर, योगेश बागड़ी, तरुण लहरवानी, अशोकआदित्य श्रीवास्तव, प्रखर श्रीवास्तव, रूपचंद भीमनानी, राजेश यादव, वरुण पांडे अमर लालवानी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। 


अन्य पोस्ट